About College

Our College

Our Institution

राजकीय पॉलीटेक्निक चांगीपुर,नूरपुर,बिजनौर मुरादाबाद हाईवे पर बिजनौर से लगभग 50 किलो मीटर की दूरी पर चांगीपुर गांव में स्थित हैं।पॉलीटक्निक के तीन पाठ्यक्रम, डिप्लोमाइन सिविल इन्जीनियरिंग, डिप्लोमाइन कम्प्यूटर साइंसएण्ड इन्जीनियरिंग तथा डिप्लोमाइन टेक्सटाइल टेक्नोलोजी का अखिलभारतीय तकनीकी षिक्षापरिशद,नयी दिल्लीसे अनुमोदन प्राप्त हैं।

पॉलीटेक्निक का प्रथम षैक्षिक सत्र 2013-14 सेसिविल इन्जीनियरिंग पाठ्यक्रम के साथ प्रारम्भ हुआ जिसकी कक्षाएं राजकीय पॉलीटेक्निक बिजनौर के कैम्पस में संचालित हुई।सत्र 2015-16 से पॉलीटेक्निक में डिप्लोमाइन कम्प्यूटर सांइसएण्ड इन्जीनियरिंग के रूप में दूसरे पाठ्यक्रम में षिक्षण-प्रषिक्षण प्रारम्भ हुआ तथा सत्र 2016-17 से तीसरे पाठ्यक्रम डिप्लोमाइन टेक्स्टाइल टेकनॉलाजी का शिक्षण प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ।

Scroll to Top